उबले हुए अण्डे खाने के क्या फायदे होते है !

हेलो दोस्तों मेंरा नाम समीर अली है! और हमारी वेबसाइट HELP SE HINDI में आपका बहुत-बहुत स्वागत है आज हम आपको उबले हुए अंडे खाने से क्या फायदे होते हैं इसके बारे में बताने वाले है! जैसा की हमने आपको पहले भी हमारी वेबसाइट के ऊपर बहुत ही रोचक और महत्वपूर्ण जानकारी दी है और वे जानकारी आपको बहुत अच्छी लगी है और बहुत ही पसंद आई है क्योंकि हम आप के फायदे के लिए ही ऐसी कुछ रोचक जानकारी हमारी पोस्ट में बताते हैं और उन पोस्ट को पढ़कर आप बहुत फायदा भी उठाते हैं जैसे कि उन पोस्ट को पढ़कर आप पैसे कमाते हैं या हम कुछ टेक्निकल ट्रिक बताते हैं  या हम अपने स्वास्थ्य संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातें बताते हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं इसी तरह की बातें हम आपको हमारी वेबसाइट के ऊपर है बताते हैं तो आज ही तरह की एक और महत्वपूर्ण जानकारी आपको हम इस पोस्ट में बताएंगे जो कि आपके लिए बहुत ही जरूरी है
और यह आपके लिए बहुत ही लाभदायक भी है हम आपको आज इस पोस्ट में उबले हुए अंडे खाने के बारे में बताएंगे कि अगर हम उबले हुए अंडे खाते हैं तो हमें क्या-क्या फायदे होते हैं और इसके क्या क्या लाभ हमारे शरीर में मिलते हैं इसके बारे में पूरी और विस्तार से जानकारी हम आपको नीचे इस पोस्ट में दे रहे हैं तो आप भी अगर अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहते हैं या अपने शरीर को बढ़िया और मजबूत बनाना चाहते हैं तो उबले हुए अंडे का सेवन जरूर करें तो जिससे की आपके शरीर को बहुत फायदा और पावर मिलती है. तो नीचे हम आपको अंडे खाने के बारे में कुछ जानकारी बता रहे हैं जिससे कि आपको अंडे का सेवन करने में भी आसानी होगी और आपको पता चल जाएगा अंडे में क्या-क्या चीज होती है और कौन सी चीज से हमारे शरीर को ज्यादा फायदा मिलता.  कौन सी चीज की मात्रा अंडे में ज्यादा पाई जाती है और हमारे शरीर के लिए सबसे ज्यादा कौन सी चीज अंडे की जरूरी होती है यह सब बातें हम आपको नीचे बता रहे हैं तो देखिए

उबले हुए अण्डे में क्या-क्या होता है!


अंडा एक ऐसा खाद्य पदार्थ है जिसके अंदर सभी चीजों की मौजूदगी हमें मिलती है इसमें हमें लगभग सभी चीजें मिलती है जो हमारे शरीर के लिए आवश्यक होती है और अंडे के अलावा ऐसी कोई भी और खाद्य वस्तु नहीं है जिसमें की इतनी ज्यादा चीजें हमारे शरीर के लिए मिलती हो तो एक उबले हुए अंडे की बात करें तो उसमें हमें
  • ऊर्जा: 143 किलो कैलोरी
  • कार्बोहाइड्रेट: 0.72 ग्राम
  • प्रोटीन: 12.56 ग्राम
  • कुल वसा 9.51 ग्राम
  • आहार फाइबर: 0 ग्राम
  • जल: 76.15 ग्राम
  • कुल चीनी: 0.37 ग्राम
  • विटामिन
  • फोलाट: 47 मिलीग्राम
  • नियासिन: 0.075 मिलीग्राम
  • रिबोफ्लैविइन: 0.457 मिलीग्राम
  • थियामीन: 0.040 मिलीग्राम
  • विटामिन ए: 540 आईयू
  • पाइरिडोक्सीन: 0.170 मिलीग्राम
  • विटामिन सी: 0
  • विटामिन डी: 82 आईयू
  • विटामिन ई: 1.05 मिलीग्राम
  • विटामिन के: 0.3 मिलीग्राम
  • खनिज
  • कैल्शियम: 56 मिलीग्राम
  • आयरन: 1.75 मिलीग्राम
  • मैग्नीशियम: 12 मिलीग्राम
  • फास्फोरस: 198 मिलीग्राम
  • जिंक: 1.2 9 मिलीग्राम
  • सोडियम: 142 मिलीग्राम
  • पोटेशियम: 138 मिलीग्राम
  • लिपिड
  • संतृप्त फैटी एसिड: 3.126 ग्राम
  • Monounsaturated फैटी एसिड: 3,658 ग्राम
  • Polyunsaturated फैटी एसिड: 1. 9 11 ग्राम
  • ट्रांस फैटी एसिड: 0.038 जी
  • कोलेस्ट्रॉल: 372 मिलीग्राम
ऊपर हमने आपको जो जो चीज जितनी भी मात्रा में बताई है वह सभी अंडे में मौजूद होती है और यह सभी चीजें हमारे एक बढ़िया और स्वस्थ शरीर बनाने के लिए बहुत ही आवश्यक होती है

उबले हुए अण्डे खाने के क्या फायदे है !



Benifits Of Boiled Eggs In Hindi  ऊपर हमने आपको उबले हुए अंडे में मौजूद पोषक तत्वों के बारे में बताया है तो अब हम आप को नीचे उबले हुए अंडे खाने के फायदे बताएंगे कि कौन-कौन से फायदे हमारे शरीर में उबले हुए अंडे खाने से होते हैं और कौन सी चीज की मात्रा से हमारे किस चीज में वृद्धि होती है
1.मस्तिष्क के लिए – उबले हुए अंडे खाने से हमारे मस्तिष्क को बहुत फायदा मिलता है क्योंकि इसमें कोलोन होते हैं और यह कोलोन एक ऐसा पोषक तत्व होता है जो कि हमारे मस्तिष्क तंत्रिका तंत्र और हृदय स्वास्थ्य को नियंत्रित करता है और इस से मस्तिष्क, कोशिका झिल्ली की संरचना को बनाए रखने में भी मदद मिलती है जिसके कारण मस्तिष्क से तंत्रिकाओं और मांसपेशियों के तक बातें पहुंचाने में मदद मिलती है और यह हमारे मस्तिष्क के विकास के साथ और भी बहुत सी ऐसी चीजों को लाभ पहुंच जाता है जो कि हमारे मस्तिष्क में कमजोर होती है.
2.आंखों के लिए अच्छा – यदि हम उबले हुए अंडे का सेवन करते हैं तो यह हमारी आंखों के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होता है क्योंकि अंडे में विटामिन ए होता है जो कि हमारे आंखों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है और अंडा खाने से हमारी आंखों के अंदर देखने की शक्ति भी बढ़ती है अगर हमारी आंखों में किसी प्रकार की दिक्कत है तो हमें उबले हुए अंडे का सेवन जरूर करना चाहिए और यह हमारी आंखों की इंद्रियों को भी मजबूत करता है.इसमें ल्यूतियन और ज़ेक्सांथिन होता है, ये शक्तिशाली एंटीऑक्सिडेंट जो आँख की रेटिना का निर्माण करते हैं।
3.बालों और नाखूनों के लिए – अंडा हमारे शरीर को स्वस्थ बनाने के लिए तो अच्छा है ही साथ ही है हमारे बाल और नाखूनों के लिए भी बहुत ही अच्छा है क्योंकि हमारे बाल और नाखून प्रोटीन के बने होते हैं और अंडे में हाई लेवल प्रोटीन होता है जो कि हमारे शरीर के नाखून और बालों को मजबूत बनाए रखने के लिए हमें बहुत मदद करता है बालों की वृद्धि और उन्हें मुलायम बनाए रखने के लिए हमें अंडे का सेवन करना चाहिए और इसके साथ-साथ आप अंडे को बालों में भी लगा सकते हैं आप अंडे को दही और या सरसों के तेल में मिलाकर अपने बालों के ऊपर लगा सकते हैं इसे बाल सॉफ्ट और मुलायम हो जाते हैं.
4.वजन प्रबंधन के लिए – जैसा की हमने आपको ऊपर बताया है कि अंडे में बहुत ज्यादा प्रोटीन होती है अंडा प्रोटीन का एक बहुत ही अच्छा स्रोत है और जितने भी खाद्य पदार्थ होते हैं उन सभी में से अंडे में सबसे ज्यादा प्रोटीन पाया जाता है वह प्रोटीन हमारे शरीर को ऊर्जा या शक्ति देने में बहुत ज्यादा मदद करता है और अंडे में संतृप्त वसा भी कम होते हैं क्योंकि उन्हें दुबला प्रोटीन माना जाता है और इनमें सिर्फ 70 केलोरी होते हैं लीन प्रोटीन हमारे वजन को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है यह एक बहुत ही अच्छा घटक होता है और अंडे हमारे शरीर में हमारी मांसपेशियों की ताकत बढ़ाने और मांसपेशियों को जो हानि होती है उसको रोकने में मदद करता है.
5.स्तन कैंसर को रोकने में मदद करें – एक रिसर्च के दौरान पता लगाया गया है कि अंडा हमारे शरीर में होने वाले सतन कैंसर को भी कम करता है क्योंकि उबले हुए अंडे खाने से हमारे शरीर में कैंसर से लड़ने की शक्ति मिलती है इसलिए हमें उबले हुए अंडे का सेवन जरूर करना चाहिए
6.एनीमिया पर काबू पाने में सहायता करें – एनीमिया हीमोग्लोबिन नामक लाल रक्त कोशिकाओं में यौगिकों के कम काम करने के कारण होने वाली बीमारियों में से एक है। हीमोग्लोबिन शरीर में दुसरे अंगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए लाल रक्त कोशिकाओं को ऑक्सीजन बांधने के लिए एक कार्य है। एनीमिया मरीज को पीला, थका हुआ दिखता है और अक्सर सिरदर्द महसूस करता है। इसलिए कई लोग जो एनीमिया से पीड़ित होने पर अंडे का उपभोग करने की सलाह देते थे इसका कारण यह है कि उबला हुआ अंडों में एक मिश्रित लोहा होता है जो हीमोग्लोबिन के प्रदर्शन में सुधार कर सकता है ताकि वह अपने कार्यों को ठीक से कर सके.

7. हड्डी की ताकत  – यदि आप का शरीर दुबला पतला है और आपकी शरीर की आकृति बहुत कमजोर है तो शायद आपकी इसमें हड्डियां में बहुत कमजोर होगी और आप यदि अपने हड्डियों को स्वस्थ रखना चाहते हैं और एक अच्छा जीवन जीना चाहते हैं जिससे की आप  तंदरूस्त रह सके तो आप उबले हुए अंडे का इस्तेमाल करें क्योंकि हड्डियों में  ऑस्टियोपोरोसिस एक समस्या होती है और यह हमारी हड्डियों की ताकत को कम करता है और ऑस्टियोपोरोसिस को रोकने के लिए अंडा एक बहुत ही अच्छा स्रोत है और यह इस समस्या को रोकने में हमारी बहुत ज्यादा मदद करता है. यह हमारे शरीर में ऑस्टियोपोरोसिस की समस्या को रोक कर हड्डियों को बहुत मजबूत बनाता है और हमारे शरीर को भी तंदुरुस्त एवं स्वस्थ बनाता है.
8.खराब कोलेस्ट्रॉल कम करना – यदि आप कोलेस्ट्रॉल वाले लोगों में से एक हैं तो आप इसे लगातार उबला हुआ अंडे का सेवन कर सकते हैं। इन खाद्य पदार्थों में ओमेगा 3 की सामग्री कोलेस्ट्रॉल की दिक्कत को ठीक करता है और हमारे कोलोस्ट्रम को बढ़िया बनाकर हमें एक स्वस्थ शरीर प्रदान करता है तो हमें उबले हुए अंडे का सेवन कोलोस्ट्रम के लिए जरूर करना चाहिए.
9.गर्भवती महिलाओं के लिए  गर्भवती महिलाओं के लिए भी अंडा बहुत ही फायदेमंद होता है क्योंकि उनके गर्भ में जो बच्चा पल रहा होता है उसकी शारीरिक और मानसिक विकास के लिए अंडा बहुत ही लाभदायक होता है इसलिए गर्भवती महिलाओं को डॉक्टर बहुत सी ऐसी चीजें बताते हैं जो कि उस बच्चे के विकास के लिए फायदेमंद होती है तो उन्हीं चीजों में से एक चीज़ अंडा भी है जो कि गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को खाना चाहिए
10.मोटापा – कई लोग यह सोचते हैं कि वह अंडा खाने से बहुत मोटे हो जाएंगे इसलिए वे अपने नाश्ते में अंडे का सेवन नहीं करते लेकिन ऐसी बात नहीं है कि अंडा खाने से आदमी मोटा हो जाता है और यदि आप भी ऐसी बातें सोचते हैं तो यह बिल्कुल गलत बात है हम आपको बताएंगे कि किस तरह से आप अंडे के सेवन से अपने मोटापे को कम कर सकते हैं मोटापे को घटाने के लिए अंडे का सेवन किस तरह से करें आप सबसे पहले 4 से 5 अंडे उबाल कर उस के पीले भाग को निकाल दें फिर उसके बाद इसका सफेद भाग जो होता है उसका सुबह नाश्ते के दौरान सेवन करें क्योंकि अंडे के अंदर जो पीला भाग होता उसमें फैट होता है.और सफेद भाग में प्रोटीन होता है जो कि हमारे वजन को कम करने के लिए बहुत फायदा देता है प्रोटीन से हमारा वजन कम होता है
11.आलस –  यदि आप सुबह उठते समय आलस का अनुभव करते हैं तो उस अवस्था में आपके लिए अंडे का सेवन बहुत जरूरी है क्योंकि उबले हुए अंडे एक बहुत ही ऊर्जा युक्त सत्रोत होते हैं और इसको सुबह नाश्ते के समय खाने से आपको सारा दिन ऊर्जा मिलती है अंडे के पीले भाग में हेल्दी इफेक्ट होते हैं जो आपको बहुत ज्यादा मात्रा में ऊर्जा देते हैं.
12.वजन बढ़ाने – यदि आपका वजन बिल्कुल कम है तो आपको उस अवस्था में भी उबले हुए अंडे का सेवन करना चाहिए लेकिन उसके लिए हम आपको बताते हैं कि आपको किस तरह से अंडे का सेवन करना होगा जिससे उनका वजन बढ़ जाए वजन बढ़ाने के लिए आपको पूरे उबले हुए अंडे का सेवन करना होगा क्योंकि हमने आपको पहले बताया था कि अगर आप मोटापा घटाना चाहते हैं तो आपको अंडे में से पीला भाग निकाल देना है लेकिन यदि आपको अपना वजन बढ़ाना है और शरीर को ताकतवर बनाना है तो आपको पूरे अंडे का सेवन करना होगा. क्योंकि इसमें हमारे शरीर को मजबूत और ताकत प्रदान करने वाले तत्व होते हैं
तो यदि आप भी अपने जीवन में एक स्वस्थ और बढ़िया शरीर अपना रहना चाहते हैं तो आप उबले हुए अंडे का सेवन जरूर करें. क्योंकि उबला हुआ अंडा हमारे लिए किसी वरदान से कम नहीं है. क्योंकि यह हमें बहुत सी बीमारियों से लड़ने की शक्ति देता है. जिससे की हम बहुत ही खतरनाक से खतरनाक बीमारियों से भी बच सकते हैं और अंडा हमारे शरीर को ऊर्जा भी देता है. तो यदि आप एक उबले हुए अंडे का सेवन प्रतिदिन करते हैं. तो उसके कारण आप अपने शरीर को थका हुआ या कमजोर महसूस नहीं करेंगे और अंडे का सेवन करते रहने से आपका शरीर फिट और तंदुरुस्त रहता है.
तो आज हमने आपको इस पोस्ट में एक बहुत ही अच्छी और महत्वपूर्ण जानकारी बताइए यह जानकारी आपके स्वस्थ शरीर के लिए बहुत ही आवश्यक है हमने आपको इस पोस्ट में उबले हुए अंडे खाने के फायदे , कच्चे अंडे खाने के फायदे, कच्चे अंडे खाने के लाभ, देसी अंडे खाने के फायदे बताएं और यह आपके लिए बहुत जरूरी भी है तो आपको यह पोस्ट बहुत अच्छी लगी होगी तो यदि आपको यह पोस्ट पसंद आए तो शेयर करना ना भूलें और यदि आपका इसके बारे में कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं.

No comments:

Post a Comment